बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर केकड़ी पुलिस की सख्ती, चोरी पर लगेगी लगाम*

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर केकड़ी पुलिस की सख्ती, चोरी पर लगेगी लगाम*

*केकड़ी पुलिस की अभिनव पहल*किसी भी वाहन चालक का चालान नहीं

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) केकड़ी/ अजमेर:शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए केकड़ी थाना पुलिस ने एक अभिनव पहल करते हुए बिना नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ अनोखा अभियान शुरू किया है।

थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में वाहन चालकों को जागरूक करते हुए उनके वाहनों पर मौके पर ही नंबर लिखवाए गए। पुलिस ने शहर में बिना नंबर प्लेट के घूम रहे दोपहिया वाहनों को थाने बुलवाया और एक पेंटर की सहायता से उनके आगे और पीछे नंबर पेंट करवाए। खास बात यह रही कि इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी वाहन चालक का चालान नहीं किया गया। यह कदम केवल जनजागरूकता के उद्देश्य से उठाया गया।

थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहन अपराधों, विशेषकर चोरी की घटनाओं में सहायक बनते हैं और ऐसे वाहनों की पहचान कर पाना मुश्किल होता है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना है।

शहर के व्यापारियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने इस कदम की सराहना करते हुए इसे व्यावहारिक और सराहनीय बताया है। थाने में लाए गए कुछ वाहनों के मालिक अब तक नहीं पहुंचे हैं, जिससे संदेह है कि वे वाहन चोरी के भी हो सकते हैं। ऐसे में यह अभियान वाहन चोरों पर लगाम कसने में भी सहायक सिद्ध हो सकता है। थाना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर वैध नंबर प्लेट लगवाएं और बिना नंबर के वाहन चलाने से बचें। क्योंकि यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि अपराध का कारण भी बन सकता है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment