77 वें गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाओं ने शानदार प्रस्तुतियों से बटोरी सराहना,KGBV दारौंदा ने प्रथम स्थान,डीएवी पब्लिक स्कूल, कन्धवारा ने द्वितीय स्थान हासिल किया
जिला प्रशासन सिवान द्वारा टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डी एम सिवान विवेक रंजन मैत्रेय
सिवान :सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिवान के टाउन हॉल में जिला प्रशासन सिवान द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जिले के बच्चों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के साथ विकास के विभिन्न आयामों और सामाजिक विसंगतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देश के प्रति भक्ति और श्रद्धा को ऊर्जस्वित करने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
प्रस्तुतियां इतनी शानदार रही कि उपस्थित पदाधिकारी गण और आम लोगों ने तालियों से भरपूर सराहना प्रदान किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत जिला पदाधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
इसके बाद राजवंशी देवी स्कूल की बालिकाओं ने शिक्षक तेजनाथ यादव के नेतृत्व में मनोहारी स्वागत गीत को प्रस्तुत किया। जिला कला और संस्कृति विभाग की प्रभारी अधिकारी शालू कुमारी ने जिला पदाधिकारी को पौधा भेंटकर स्वागत किया।
नटपा नृत्योदय द.परफॉरमिंग.आर्ट्स सिवान की प्रशिक्षु नृत्यांगनाएं खुशबू गुप्ता, श्रुति श्री, श्रेया द्विवेदी, अंजली कुमारी और दीक्षा रानी ने “सरस्वती वंदना” नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसमें मां सरस्वती की भूमिका बालिका अभ्यांशी ने निभाया। निर्देशन संगीत शिक्षिका श्वेता श्रीवास्तव का रहा।
इसके बाद जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। बालिका अंशु बाला ने कथक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सिवान ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों को सराहा और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण एक सकारात्मक तथ्य हैं। उन्होंने उपस्थित बच्चों को अपनी प्रतिभा के बल पर सिवान का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सिवान देश के प्रथम राष्ट्रपति और संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का गृह जिला भी है। इसलिए गणतंत्र दिवस हम लोगों के लिए खास महत्व का बन जाता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दारौंदा ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल, कन्धवारा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। तृतीय स्थान पर डॉक्टर भीम राव आंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय, सिवान चौथा स्थान स्मार्ट स्टेप स्कूल, पांचवा स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सिवान के प्रतिभागियों को मिला। सभी प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी सिवान ने सम्मानित किया। अन्य प्रतिभागी बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने भारतीय संविधान के निर्माण में सिवान की भूमिका और संवैधानिक मूल्यों के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। मंच संचालन उदय सिंह और वीनस दीक्षित ने किया।
