मधेपुरा। खाड़ा पंचायत को मिलेगा 3 करोड़ का पंचायत सरकार भवन,सारी बाधाएं हुई दूर, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

C.K.JHA
By C.K.JHA
- Sponsored Ads-

🔴 जल्द ही पंचायत सरकार भवन हेतु शिलान्यास पूजा-अर्चना कर कार्य शुरू की जाएगी।

रिपोर्ट: बिहार न्यूज लाइव / मधेपुरा।

- Sponsored Ads-

खाड़ा में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रक्रिया का पहला पड़ाव सोमवार 4 मार्च को संपन्न हुआ। इस कड़ी में अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज अंचल अमीन सदानंद कुमार द्वारा चयनित स्थल का मापी किया गया। मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर और पेटी कॉन्ट्रेक्टर नारायण यादव सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में मापी कर मौका पर अमीन द्वारा साल खूंटा गरबा दिया गया। इसे पहला पड़ाव को पार कर भवन निर्माण की ओर कार्य अग्रसर होने की खुशी पंचायत वासी के लिए कही जा सकती है।

बताते चलें कि खाड़ा पंचायत में पंचायत के लोगों की पंचायत भवन अथवा पंचायत सरकार भवन की मांग अब पूरी होने जा रही है। इस आशय की जानकारी मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि खाड़ा पंचायत में पंचायत भवन अथवा पंचायत सरकार भवन के लिए पंचायत के लोगों के लिए अब तक का सपना जो था अब 2024 में साकार होगा। इसके लिए पहला पड़ाव शिलान्यास से पहले मापी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

मुखिया श्री ठाकुर ने कहा कि जल्द ही खाड़ा के वार्ड नंबर-1 में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु शिलान्यास कर कार्य की शुरुआत हो जाएगी। मुखिया ने कहा कि यह निर्माण कार्य नर्सिंग कंस्ट्रक्शन द्वारा करीब 3 करोड़ की राशि से की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण से पंचायत के लोगों को पंचायत में ही सारे विभाग का पंचायत स्तरीय सारा कार्य कम समय में हो सकेगा और यह पंचायत के विकास का एक महत्वपूर्ण कार्य है।

पंचायत को मिले पंचायत सरकार भवन के लिए मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर सहित सभी पंचायत वासी को पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह,सुभाषचंद्र सिंह,पत्रकार चंदन कुमार झा,संजीव कुमार कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर,सुमन कुमार सिंह,पुष्पम कुमार,पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा,पैक्स प्रबंधक राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह,पूर्व सरपंच ललित नारायण राम,रविन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

भवन निर्माण हेतु स्थल मापी के मौके पर वार्ड सदस्य राजकिशोर राम,बौकू ऋषिदेव, दिलीप झा,रवि कुमार,मोनू कुमार झा,सुमित कुमार झा, जितेन्द्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article