समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड क्षेत्र को ओ डी एफ प्लस के तहद स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव बनाना है –बीडीओ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड क्षेत्र को स्वच्छता से समृद्ध बी सी सी अभियान के तहत सात निश्चय दो के अंतर्गत स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के लक्षित उद्देश्य की पूर्ति हेतु आज प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी की अध्यक्षता में तथा प्रखंड समन्वयक वरुण कुमार के संचालन में प्रखंड के सभी पर्यवेक्षकों की बैठक आहूत की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ गौरी कुमारी ने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व एवं अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन कर गाँव को स्वच्छ और समृद्ध बनाना है।इसके लिए सरकार ने सात निश्चय दो के अंतर्गत ओडीफ प्लस में लोगों के व्यवहार में परिवर्तन कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना होगा।और सरकार द्वारा निर्धारित उपयोगिता शुल्क भी संग्रह करना है।

- Sponsored Ads-

उन्होंने बताया गया कि प्रत्येक परिवार 30रुपए प्रति माह तथा प्रत्येक दुकान से 50 रुपए प्रति माह संग्रह करना है।साथ ही साथ यह भी कहा गया कि पर्यवेक्षक ध्यान रखें कि प्रतिदिन सभी वार्ड में साफ सफाई हुआ कि नहीं।इस के लिये विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।बैठक के मौके पर मास्टर ट्रेनर लाल बाबू,पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा,पर्यवेक्षक रंजन कुमार,नवीन कुमार,रामबाबू शर्मा,सोनू पटेल आदि उपस्थित रहे।.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article