समस्तीपुर: खानपुर पुलिस ने बीती रात देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

गिरफ्तार शराब कारोबारी गणपति महतो को भेज दिया गया न्यायिक हिरासत समस्तीपुर।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात खानपुर गांव में छापेमारी कर देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान खानपुर निवासी लखन महतो के पुत्र गणपति महतो रूप में किया गया।गिरफ्तार शराब कारोबारी के बारे में पूछने पर अपर थाना थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया की खानपुर गाँव में लुका छुपी अवैध देशी शराब बेचने की सूचना मिली थी।

- Sponsored Ads-

 

जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस फोर्स के साथ खानपुर निवासी लखन महतो के पुत्र गणपति महतो के घर पर छापेमारी की गईं।छापेमारी के दौरान गणपति महतो के घर से ही 2.50 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बरामद होने के बाद घर से ही शराब कारोबारी गणपति महतो को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसे मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत धारा 30(A) प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article