समस्तीपुर: खानपुर पुलिस ने बीती रात उदयपुर कॉलोनी से एक ट्रक पर लदी 245 कार्टून विदेशी शराब के साथ मौके पर दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने गिरफ्तार दो शराब कारोबारी को भेजा न्यायिक हिरासत समस्तीपुर।

बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क:  खानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फ़हीम व अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने पुलिस फोर्स के सहयोग से थाना क्षेत्र के उदयपुर कॉलोनी से एक 6 चक्का ट्रक जो विपरीत दिशा से आ रहा था।जिसको रोका और ट्रक की तलासी लिया गया।जिसमें इम्पेरियल ब्लू ब्रांड का 241 कार्टून में विदेशी शराब जो गिनती कर 7656 बोतल हुआ।जिसका कुल मात्रा 2132,640 विदेशी शराब बरामद करते हुये मौके पर दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।तथा गिरफ्तार शराब कारोबारी थाना लाया गया।जिसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया गया।

- Sponsored Ads-

 

वही थानाध्यक्ष मो0 फ़हीम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खानपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर कॉलोनी में शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है।जिसको लेकर एक पुलिस टीम गठित करते हुऐ उदयपुर कॉलोनी की घेराबंदी कर वाहन जाँच अभियान चलाया गया।इसी बीच एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर, बीआर 01GJ-5615 आते दिखाई दिया जिससे पुलिस के द्वारा उसे रोककर अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली गई।जिसमें 241 कार्टून विदेशी शराब पाया गया।

 

साथ ही मौके पर दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर निवासी सुरेश महतो के दो पुत्र पप्पू कुमार उम्र (25)वर्ष एवं अरविंद कुमार उम्र (32) वर्ष के रूप में किया गया।तथा गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी को मेडिकल जाँच कराने के बाद थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने उत्पाद एंव मद्य निषेद्य अधिनियम 2018 के तहत गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article