- Sponsored Ads-
थानाध्ययक्ष ने भोरेजयराम गाँव से गिरफ्तार शराब कारोबारी को भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने सैप पुलिस के साथ गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात थाना कांड संख्या-123/23-धारा-30(a) के कई माह से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त गोपाल महतो के पुत्र कृष्णा महतो उर्फ किट्टू कुमार ग्राम-भोरेजयराम को घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया।वही गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा महतो उर्फ किट्टू कुमार के बारे में पूछने पर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम 2018-धारा-30(a)प्राथमिकी अभियुक्त था।जिसे बीती रात गुप्त सूचना पर छापामारी के दौरान घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-
