- Sponsored Ads-
थानाध्ययक्ष ने गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने रात्रि गस्ती के दौरान सैप पुलिस फोर्स के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर सीआर-संख्या-376/21- टीआर संख्या-607-धारा-341,323,354,504,भा0द0वि0 के एनबीडब्ल्यू फरार अभियुक्त हासोपुर गाँव निवासी दाहो पासवान के पुत्र टुनटुन पासवान घर से गिरफ्तार कर थाना लाये।
- Sponsored Ads-
वही गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में पूछने पर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने बताया कि समस्तीपुर न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट आया था।जिसे बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर सैप पुलिस फोर्स के सहयोग से घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।तथा गिरफ्तारी कागजात तैयार कर टुनटुन पासवान को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
- Sponsored Ads-
