खानपुर थानाध्यक्ष ने समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत N B W वारंट में फरार चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Rakesh Gupta
Oplus_16908288
- Sponsored Ads-

खानपुर थानाध्यक्ष ने समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत N B W वारंट में फरार चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल।

- Sponsored Ads-

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बीती रात पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बछौली गाँव में छापामारी कर समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत-NBW वारंट जिसका ST-न0 168/2008 में फरार चल रहे अभियुक्त (1)रामबाबू महतो पिता भोला महतो-ग्राम-बछौली-थाना खानपुर जिला समस्तीपुर को छापामारी के क्रम में घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

वही गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू महतो-पिता-भोला महतो-ग्राम-बछौली जो समस्तीपुर न्यायालय के ST-168/2008 से फरार रहने के कारण अभियुक्त के विरूद्व समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत NBW वारंट निकला था।

जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स के साथ बीती अभियुक्त रामबाबू महतो-ग्राम-बछौली-थाना खानपुर को घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया।जिसे गिरफ्तारी कागजात तैयार कर थाना के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के साथ उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment