बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित हिंदुस्तान खाद बीज भंडार के प्रांगण में खरीफ धान बीज महोत्सव का उद्घाटन जिला परियोजना निदेशक शमशेर आलम ने किया। 20 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के बारे में उन्होंने किसानों को बताया कि सरकार के द्वारा खरीफ धान बीज की अच्छी क्वालिटी मुहैया कराई जा रही है। जिससे कम लागत में अच्छा पैदावार हो सके। साथ ही उन्होंने मोटे अनाज मक्का, जौ, बाजरा,सावां ,टंगुनी आदि की भी खेती करने की सलाह दी।
वहीं उन्होंने उन्नत खेती करने के तौर तरीके भी बताए। वहीं खेती से संबंधित विभिन्न जानकारीयॉं दी। जिसमें धान की फसल को कीटाणुओं से कैसे बचाया जाए, कौन सा फर्टिलाइजर का प्रयोग कब करना है यह भी बताया इस महोत्सव में देश-विदेश के धान बीज के नामी गिनामी कंपनियों से आए लोगों ने धान के बीज के बारे में तथा उन्नत खेती के गुड़ किसानों को विस्तृत रूप से बताया ।
की कब वीज देना है कब रोपनी करना है। इस मौके पर प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक बिट्टू कुमार, पिंटू कुमार, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, सुमन कुमार, मिथिलेश दुबे, शैलेश भारती, अशोक कुमार, सुनील भारती, अमित सिंह तथा आयोजक मेराज अहमद व अन्य थे।
फोटो – इसुआपुर में खरीफ महोत्सव का उद्घाटन करते जिला परियोजना निदेशक व अन्य।