समस्तीपुर: भूमिहीनों को वासगीत पर्चा उपलब्ध कराने के लिए खेग्रामस संघर्ष करेगी तेज—जीवछ…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क:  खानपुर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) प्रखंड संयोजन समिति का बैठक शोभन पंचायत में खेग्रामस प्रखंड संयोजक कल्पु राम की अध्यक्षता में एवं भाकपा (माले) प्रखंड सचिव के पर्यवेक्षण में बैठक सम्पन हुई।

बैठक में अतिथि के रुप में खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान एवं जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राय ने भाग लिया।बैठक में उपस्थित रामनाथ साह,देवेन्द्र राम,जगतारण देवी, रामनरेश चौरसिया,राहुल कुमार, आदि ने संबोधित किया।और कहा की मुख्य रुप से खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान ने कहा की खेग्रामस का 7 वॉ राज्य सम्मेलन 7-8 नवम्बर को बेतिया में होगी की तैयारी में प्रखंड के गांव व पंचायत स्तर पर खेत व ग्रामीण मजदूरों को संगठित कर सम्मेलन करने पर जोड़ दिया।

- Sponsored Ads-

 

वही दूसरी ओर भोरेजयराम व पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत के मिल्की गांव में 90 के दशक से बसे हुए गरीब भूमिहीनों को वासगीत पर्चा दिलाने एवं जहांगीरपुर कोठिया में भूदान यज्ञ कमिटी के द्वारा दी गयी पर्चा धारको को कब्जा दिलाने के सवालों सहित अन्य समस्याओं को लेकर अंचल मुख्यालयों पर आंदोलन करने पर विचार विमर्श किया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article