मुंगेर योग विश्वविद्यालय का खो – खो खिलाड़ियों ने हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में भ्रमण किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बिहार के दो दर्जन से अधिक जिलों के खो – खो बालक एवं बालिका खिलाड़ी थे इसमें शामिल

मुंगेर के इतिहास को अच्छे से जानने और समझने का उनलोगों को सु अवसर प्रदान किया गया

- Sponsored Ads-

मुंगेर योग विश्वविद्यालय का दर्शन व भ्रमण खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार स्टेट खो – खो बालक एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे बिहार स्टेट के विभिन्न जिलों से आए हुए बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने किया। ज्ञात हो कि इसका आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू के देखरेख में इंडोर स्टेडियम एवं पोलो ग्राउंड मुंगेर के प्रांगण में चल रहा है।

इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।इस प्रशिक्षण शिविर कैंप में विभिन्न जिलों मुंगेर , भागलपुर , लखीसराय , बांका , पटना , जमुई , पश्चिम चंपारण , वैशाली , गोपालगंज सहित दर्जनों से अधिक जिलों के साथ अन्य जिलों के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुंगेर विश्व विद्यालय के स्वामी जी ने विशेष रूप से मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन सबों की हौसला अफजाई किए एवं उन सबो को योग से संबंधित बहोत ही अति महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । विभिन्न रोगों का ईलाज उनसे जुड़े प्रॉब्लम को कैसे दूर किया जा सकता है , उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसका नेतृत्व मुंगेर जिला खो – खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह कर रहे थे। मुंगेर योग विश्वविद्यालय के स्वामी जी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा प्रतीक चिन्ह के तौर पर योगा एवं योग विद्या से संबंधित विभिन्न तरह के कई किताब एवं वहां का ड्रेस गिफ्ट के तौर पर दिए हैं। साथ ही सबों को मुंगेर योग विश्वविद्यालय का दर्शन भी करवाया।इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को स्किल्स डेवलमेंट ट्रेनिंग , खो – खो खेल रूप व बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर अच्छे अच्छे टेक्नीक की जानकारी देकर सबों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

मुंगेर जिला एवं विभिन्न जिलों से आए हुए इस खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो-खो में इस प्रशिक्षण शिविर में नई दिल्ली से आए हुए एनआईएस पुरुष कोच एवं एनआईएस महिला कोच द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्किल्स डेवलमेंट ट्रेनिंग , खो – खो खेल रूप व बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर अच्छे अच्छे टेक्नीक की जानकारी देकर सबों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मौके पर आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के गणमान्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment