- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी| सावन के चौथे सोमवार को महामंडलेश्वर किन्नर समाज हेमांगी सखी ने दशाश्वमेध घाट पहुँच कर जय जय कार के बीच गंगा जल लिया| उन्होंने कहा कि मै प्रशासन का सहयोग करना चाहती हूँ| आज मैं जलाभिषेक करने आई हूं चाहे जो हो जाय मैं ज्ञानवापी में जलाभिषेक करुंगी| पुलिस बल की तैनाती के बीच महामंडलेश्वर के समर्थकों ने भी सर पर गंगा जल लेकर जय जय कार के बीच बाबा के दरबार गेट नंबर चार पहुंची|
महामण्डलेश्वर हेमांगी सखी जब ज्ञानवापी पर जल चढाने कि जिद पर अडी तो मामले कि संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने ज्ञानवापी पर जल चढाने से रोक दिया इस महामंडलेश्वर हेमांगी सखी अपने समर्थकों के साथ गेट नंबर चार पर खुद का जलाभिषेक कर लिया|
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-