समस्तीपुर: ज्ञान ही विकास की धुरी — जिला पार्षद।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

ज्ञान ऐसी कुंजी है जिससे सभी ताला खुलती है — स्वर्णिमा।

बच्चे पढ़ लिखकर राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाएंगे।

- Sponsored Ads-

 बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड क्षेत्र के कानुविशनपुर पंचायत के चकोटी गांव में आज निशु लाइब्रेरी सह स्टडी पॉइंट का विधिवत उद्घाटन स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,पंचायत समिति सदस्य डॉक्टर अनिल कुमार,पैक्स अध्यक्ष राकेश टंडन,मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह ने बाबा राम सेवक दास के वैदिक मंत्रोचारण के साथ फीता काटकर किया।

उद्घघाटन समारोह में उपस्थित छात्रों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि इस स्टडी सेंटर के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब मजदूर और किसान के बच्चे को काफी सुविधा मिलेगी।एक बेहतर शैक्षणिक माहौल का निर्माण होगा।साथ हीं कमपिटीशन की तैयारी कर रहे बच्चों को अब शहर जैसी सुविधा मिलेगी।बच्चे ध्यानमग्न होकर अध्ययन करेंगे और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे।

मौके पर व्यवस्थापक पंकज कुमार,भरत सिंह,निरंजन कुमार,चंद्रभूषण कुमार, बिहारी सिंह,महेश महतो,राजेन्द्र महतो,सोनू कुमार,रंजीत कुमार,चंदन कुमार,प्रमोद कुमार सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article