बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर::
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली 5 अक्टूबर को 35 साल के हो गए। किंग कोहली को भारतीय कप्तान रहते हुए तो बतौर बल्लेबाज के रूप मे ऐसे-ऐसे कमाल किए हैं जिस पर देश हमेशा गर्व करेगा। रन मशीन, चेज मास्टर जैसे नाम से पुकारे जाने वाले विराट कोहली पिछले 15 साल से भारतीय क्रिकेट का नाम रोशन कर रहे हैं।
विदेश हो या फिर अपना देश उन्होंने अपने खेल से भारतीय क्रिकेट को हमेशा नई ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है। अपनी फिटनेस और आक्रमक अंदाज के लिए मशहूर विराट कोहली भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जान हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह अपने-आप को लगातार साबित कर रहे हैं।तो वही उनके 35वें जन्मदिन पर रविवार को उनके समर्थको एवं उनके चाहने वाले ने अलग-अलग रूप में खुशी का इजहार कर जन्मदिन मनाया। 35 वां जन्मदिन पर अकबरनगर के श्रीरामपूर मे उनके चाहने वाले प्रशंसकों ने केक काटकर बड़े ही धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया। उनके 35 वां जन्मदिन पर कोहली का फोटो लगा केक काटकर फोटो मे केक खिलाया। इस दौरान उनके चाहने वाले प्रशंसकों एवं समर्थकों ने बताया कि आज विराट कोहली का 35वां जन्मदिवस है।
जिसको लेकर हम लोगों ने केक काटकर उनके जन्मदिन को मनाया है। साथ ईश्वर से प्रार्थना किया है कि विराट कोहली जब तक भारतीय टीम में खेले हमेशा रन बनाते रहे एवं एक नये रिकॉर्ड को बनाये। इस दौरान अंकित कुमार, अमित कुमार रॉकी, संकेश कुमार, राहुल, गोलू, सौरभ, मलिंगा, गौरव सहित कई लोग मौजूद रहे।