हिट मशीन खेसारी लाल यादव को लेकर फिल्म बना रहे हैं सबरंग फिल्म अवार्ड के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /भोजपुरी डेस्क: भोजपुरी फिल्म जगत में हिट मशीन के नाम से जाने जाने वाले सबसे बड़े सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर जल्द ही सबरंग फिल्म अवार्ड के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव फिल्म बनाने वाले हैं। उन्होंने आज खेसारी लाल यादव को साइन किया है।  हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है। लेकिन कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि खेसारी लाल यादव को लेकर एक बेहतरीन फिल्म बन रही है और हमरा मकसद एक सार्थक सिनेमा बनाने का है । फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर होगा जिसके लिए तैयारियां जारी है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी पराग पाटिल के कंधे पर हैं,  पराग पाटिल फिल्म के कहानी पर जोर शोर से काम कर रहे है।

कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि खेसारी लाल आज के दिनों में भोजपुरी सिल्वर स्क्रीन के सबसे बड़े स्टार हैं और सबसे ज्यादा प्रॉमिसिंग एक्टर भी हैं जिनको लेकर हम यह फिल्म बना रहे हैं। हमारी फिल्म की कहानी के केंद्र में खेसारी लाल यादव की भूमिका होगी। फिल्म को हम लोग बड़े स्केल पर शूट करने वाले हैं और फिर आगे की योजना भी हम आपसे शेयर करेंगे। लेकिन बस अभी इतना कहना है कि सबरंग फिल्म प्रोडक्शन के बैनर से बेहद उम्दा फिल्म लेकर हम आने वाले हैं। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

- Sponsored Ads-

कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म के नाम की तरह फिल्म की कास्टिंग भी अभी पूरी नहीं हुई है। अभी सिर्फ खेसारी लाल यादव के नाम को फाइनल किया गया और जल्द ही सारी जानकारी आपको लोगो को दी जायेगी। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा होंगे, जो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद प्रचारक हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article