अररिया: श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने छापेमारी कर दो बाल श्रमिक को कराया मुक्त….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: अंकित सिंह,भरगामा/अररिया.भरगामा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित धावा दल ने भरगामा थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक स्थित शिवम स्वीट्स के संचालक राजेन्द्र चौहान के दुकान में और सुकेला मोड़ स्थित राजेश शर्मा के गैरेज में छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति,अररिया के समक्ष उपस्थापित कर निर्देशानुसार उन्हें बाल गृह में रखा गया है.

 

 

बाल श्रमिक एवं किशोर अधिनियम के तहत नियोजक के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है. श्रम पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बाल श्रमिकों से प्रतिष्ठान व दुकान में कार्य कराना गैर कानूनी है,बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले नियोजकों को बीस से पचास हजार रुपये तक का जुर्माना और दो वर्ष की कारावास की सजा हो सकती है. अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद होटल और गैरेज संचालकों में हड़कंप मच गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल और गैरेज में बाल श्रमिकों को रखकर काम कराया जा रहा है.

- Sponsored Ads-

 

 

जिसके बाद श्रम संसाधन की टीम के साथ एक धावा दल गठित कर उक्त होटल और गैरेज में छापेमारी की गई. इस दौरान उक्त होटल और गैरेज में काम कर रहे दोनों बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बाल श्रमिकों को रखकर काम कराने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर भरगामा थाना के एसआई चन्द्रप्रकाश प्रसाद के साथ भरगामा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार,फारबिसगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार राय,कुर्साकाटा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सौरभ प्रभाकर,जोकीहाट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कश्यप आदि मौजूद थे.

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article