अजमेर: पुष्कर में साजेगा लखदातार का दरबार आज,56 भोग की121 किलो मिठाई का भोग लगेगा…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*भजन गायिका अंजली द्विवेदी की होगी भजनों की प्रस्तुति

बिहार न्यूज़ लाईव  पुष्कर/अजमेर  डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा)तीर्थ गुरू पुष्कर में एक शाम लखदातार के नाम वार्षिक महोत्सव मंगलवार को माहेश्वरी सेवा सदन आयोजित किया जायेगा ।जिसकी तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं ।आयोजन में भजन गायिका अंजलि द्विवेदी यूपी से और किशनगढ़ से कुमार निशु भजनों की प्रस्तुति देंगे।श्री लखदातार मित्र मंडल आयोजन की तैयारीयो मे लग गया है।

- Sponsored Ads-

 

इस बार भक्त अखंड ज्योति दर्शन तथा मध्यप्रदेश से बाबा के श्रंगार के लिए कलाकारों को बुलाया गया है ।कोलकाता के फूलो से विशेष श्रंगार किया जाएगा तथा केसर चन्दन से तिलक होगा 1200 फूट एलईडी डिजिटल दरबार सजाया जाएगा ।हाईटेक फूलो के गमलो से इत्र वर्षा होगी,लखदातार के लिये विशेष मिठाई 56 भोग की121 किलो मिठाई का भोग लगेगा तथा नासिक ढ़ोल की धुन पर बाबा श्याम का स्वागत और आरती की जायेगी ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article