ग्रामीण क्षेत्रो मे भी प्रतिभा की कमी नही।
बिहार न्यूज़ लाइव /अजय रंजन, फारबिसगंज
फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेढी मुसहरी गाँव के उतक्रमित विद्यालय टेढी मुसहरी के छात्र प्रियांशु मेहता ने मैट्रिक बार्ड की परीक्षा मे 450 अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया। वही प्रियांशु के पिताजी पेशे से किसान है। प्रियांशु के पिताजी ने बताया कि शिक्षा ही मानव जीवन को सफल बना सकता है।इसलिए हम अपने बच्चों की पढाई मे कभी पैसे को बाधा बनने नही दिया।मै नही भी रहुँगा तो अच्छी शिक्षा उसे नेक इंसान एक रुप मे खडा रखेगा।।
वही प्रियांशु की शिक्षा दीक्षा सैफगंज स्थित श्री ट्यूशन सेंटर मे हुआ। श्री ट्यूशन सेंटर के प्रचार्य मनीष कुमार ने बताया कि बचपन से ही प्रियांशु मेधावी रहा है।अपनी अनुशासन और लगन के कारण आज उनको यह सफलता मिली है।प्रियांशु के साथ साथ ढेर सारे बच्चों ने सफलता प्राप्त की।वही मासुम रेजा ने 423, धीरज बहरदार 423 ,अंकिता मेहता 406, काजल कुमारी 417, रोशन कुमार 383 और ढेरो बच्चों ने सफलता प्राप्त की।
वही इस सफलता पर गाँव मे खुशी का माहौल है।सैफगंज के मुखिया दिलीप पासवान, अवतार मंडल,व्यवसायी मिथलेश साह, पुर्व सरपंच कृष्णानंद कुँवर, शकलदेव मेहता,दिलिप मेहता,श्याम मेहता,समाजसेवी पिन्टु मेहता,डुमरलाल मेहता, गौपाल साह,प्रितम मेहता,चंदन यादव ,शिक्षक विनित वर्मा, नरेश राय,मेराज खान,नितिश बहरदार,शिवकांत मल्लिक,जिम्मी वर्मा ,निधि कुमारी,खुशी कुमारी,रुचि कुमारी,नेहा कुमारी,ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
फ़ोटो कैप्सन- मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को श्री ट्यूशन सेंटर ने किया पुरस्कृत।