राजद अति- पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी के पिताजी सोनेलाल सहनी के निधन पर लालू प्रसाद,राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने शोक संवेदना प्रकट की है: राजद
बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, सांसद डॉक्टर मीसा भारती , राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता,प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व विधायक श्री रामाशीष यादव, श्रीमती प्रेमा चैधरी, श्रीमती रोमा भारती, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं ने राजद अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार साहनी के पिताजी सोनेलाल साहनी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। और नेताओं ने कहा कि इनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति है। इनकी कमी हमेशा महसूस की जाती रहेगी। ऐसे दुख की घड़ी में राजद नेताओं ने उनके परिवार के साथ अपनी हमदर्दी का इजहार किया ।
प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इनका अंतिम संस्कार आज हाजीपुर के कोनहारा घाट पर किया गया। जहां परिवार के लोगों के साथ राजद के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताऔर समाज के सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे। ये कुछ दिनों से बीमार थे और इनका इलाज पटना आईजीएमएस में चल रहा था।