लहलादपुर में राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया चुनावी जनसभा को संबोधित
एकमा/लहलादपुर (सारण): पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बिहार सरकार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लालू यादव ने सामाजिक न्याय किया था और वे आर्थिक न्याय करने जा रहे हैं। वे सोमवार को लहलादपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री ढोढ़नाथ उच्च विद्यालय, जनता बाजार परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए जो योजनाएं उन्होंने तैयार की थीं, उन्हें नीतीश कुमार की सरकार कॉपी कर रही है, लेकिन उसे भी सही ढंग से लागू नहीं कर पा रही है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य में आज शराब की होम डिलीवरी हो रही है। सरकार बनने पर ताड़ी पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते ही 20 दिनों के भीतर कानून लाकर जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार को एक सरकारी नौकरी दिलाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि फैक्ट्री गुजरात में लगती है और वोट बिहार से लिया जाता है। बिहार को बिहारी ही चलाएगा, बाहरी नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी देने के साथ-साथ ‘माई-बहिन योजना’ और ‘महिला सम्मान योजना’ को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा।
अपने संबोधन में श्री तेजस्वी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए 6 नवंबर को लालटेन छाप पर वोट कर एकमा विधानसभा के उम्मीदवार श्रीकांत यादव एवं बनियापुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी चांदनी सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने श्रीकांत यादव को जीत का माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं।
जनसभा की अध्यक्षता जिला राजद किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामाशीष यादव ने की। इस मौके पर कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी रणजीत सिंह, राजा रणजीत सिंह, प्रखंड प्रमुख मनोज साह, उप प्रमुख मोतीलाल मांझी, मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शाह हिंद इंकलाब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद, लहलादपुर प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुशवाहा, हरे राम यादव, एकमा प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव, अवधेश यादव, सुभाष यादव, कन्हैया यादव, जितेंद्र यादव, सुशील कुशवाहा, मो. शेरमहम्मद खां, राजकुमारी शर्मा, श्रीभगवान राय समेत कई नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
					
							