समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के गुलाब चौक स्थित मनीष ज्वेलर्स दुकान में बीती रात चोरों ने सटर तोड़ कर लाखो रुपया का जेवर किया चोरी।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

स्थानीय लोगो ने कहा पुलिस प्रसासन की लापरवाही के कारण होती है चोरी,लूट,हत्या की घटना।

बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क:  अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के गुलाब चौक स्थित मनीष ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने बीती रात लोहे चदरा से बनी सटर को तोड़ कर लाखो की सोना,चांदी,जेवर चोरो ने चुरा कर ले गया।वही चोरी की घटना तब पता चला जब स्थानीय चाय की दुकानदार ने अपनी दुकान खोलने आया तो देखा कि मनीष ज्वेलर्स दुकान का सटर में ताला लगा हुआ था औऱ सटर को किसी लोहे का रड से तोड़ कर सटर को ऊपर उठाया हुआ था।

- Sponsored Ads-

 

तथा दुकान का समान बिखरा हुआ था।उक्त दुकानदार ने मनीष ज्वेलर्स का सटर तोड़ कर चोरी की घटना की सूचना स्थानीय लोगो सहित ज्वेलर्स दुकानदार को सूचना दिया।दुकान में चोरी होने की सूचना मिलते ही उक्त ज्वेलर्स दुकानदार ने गुलाब चौक पहुचकर अपनी दुकान का सटर टूटा हुआ देखकर उन्होंने दूरभाष से स्थानीय पुलिस को दुकान का सटर तोड़ कर चोरी होने की सूचना दिया।सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस ने दलबल के साथ घटना स्थल गुलाब चौक पहुचे तथा मनीष ज्वेलर्स दुकान का सटर टूटा हुआ देख कर जाँच पड़ताल करने लगे।

 

वही खानपुर पुलिस ने ज्वेलर्स दुकानदार व स्थानीय लोगो से पूछताछ किया।तथा तकनीकी अनुसंधान व खुपिया तंत्र के माध्यम से चोरो की पहचान करने में जुट गये।वही बताते चले कि बीती रात मनीष ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना होने को ले कर गुलाब चौक के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।स्थानीय दुकानदार व स्थानीय लोगो ने पुलिस प्रसासन पर निशाना साधते हुये कहा कि पुलिस प्रसासन की लापरवाही के कारण चोरी,लूट,हत्या जैसी घटना घटती है।अगर पुलिस प्रसासन थाना क्षेत्र में डियूटी के दौरान सख्ती से जाँच पड़ताल व छापामारी करे तो घटना होने से बच सकता है।

 

लेकिन पुलिस प्रसासन तो केवल शराब कारोबारियों से मेल जोल कर शराब की खेप उतरवाने के फिराक में लगे रहते है।

 

उसी का फायदा उठाकर चोर व अपराधियो ने घटना को अंजाम देकर आराम से चला जाता है।यही तो बिहार की पुलिस प्रसासन का काली कारनामा है।जिसे जनमानस में पुलिस प्रसासन के प्रति अविश्वास व आक्रोश व्यात है।अब देखना है कि बीती रात मनीष ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना में पुलिस चोरो की गिरफ्तार करता है।या केवल खाना पूर्ति कर रह जायेगी।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article