सिवान : केन्द्र प्रायोजित पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम (LH & BCP) के अन्तर्गत अवि -अजा (भेड़ एवं बकरी) में पी०पी०आर० रोग के विरूद्ध निःशुल्क पी०पी०आर० उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पशुपालन पदाधिकारी, सिवान के उपस्थिति में वार्ड संख्या-14 के वार्ड पार्षद आलोक कुमार सिंह के द्वारा पशु शल्य चिकित्सालय के प्रारंगण में किया गया। उक्त आयोजन में डॉ० ज्ञानेन्द्र शर्मा, डॉ० रणविजय कुमार, डॉ० पंकज कुमार, डॉ० शशि शेखर, डॉ० उत्र्कष वर्मा एवं पशुपालक गण उपस्थित थे।

पशुपालन निदेशालय से निर्गत कार्यान्वयन अनुदेश के आलोक में दिनांक 25. 02.2025 से (टीकाकरण प्रारम्भ होने की तिथि से 15 (प्रन्द्रह) दिनों तक) सभी प्रखण्डों में निःशुल्क पी०पी०आर० टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जायेगा। टीकाकर्मियों द्वारा सुबह 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक घर-घर जाकर चार माह से उपर के अवि अजाओं (भेड़ एवं बकरी) -में निःशुल्क पी०पी०आर० टीकाकरण किया जाना है।
भारत सरकार के निदेशनुसार पी०पी०आर० उन्मूलन कार्यक्रम में टीकाकरण के साथ अवि – अजाओं के ईयर टैगिंग एवं भारत पशुधन पोर्टल पर पंजीकरण की अनिवार्यता है। टीकाकर्मियों द्वारा सभी अवि अजाओं का ईयर टैगिंग एवं भारत पशुधन पोर्टल पर पंजिकरण -करते हुए पी०पी०आर० टीकाकरण कराया जायेगा। सिवान जिला में कुल 1,59,400 (एक लाख उनसठ हजार चार सौ) डोज टीकौषधि उपलब्ध कराया गया है।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी 19 प्रखंडों में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। प्रखण्ड स्तर पर सरकारी कर्मी/निजी टीकाकर्मी द्वारा घर-घर जाकर भेड़ एवं बकरियों का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा।