अररिया में सवालों के घेरों में कानून व्यवस्था,रानीगंज में पत्रकार को मारी गई गोली,बदमाश फरार,पुलिस की छापेमारी जारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

वरीय संवाददाता अंकित सिंह।

अररिया. जिले में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम हो गए हैं. यहां रानीगंज थाना क्षेत्र में प्रेमनगर साधुआश्रम वार्ड संख्या 05 निवासी पत्रकार को शुक्रवार के अहले सुबह 05 बजे उनके निज निवास पर ही गोली मार दी गई है. मृत पत्रकार का नाम विमल यादव है. वो दैनिक जागरण अखबार से जुड़ा हुआ था.

- Sponsored Ads-

जानकारी के अनुसार कुछ वर्षों पूर्व ही उनके भाई को भी अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. मृत पत्रकार विमल यादव को भी कुछ महीनों पहले से ही गोली मार देने की धमकी मिली रही थी. मिली जानकारी अनुसार उन्होंने इसकी लिखित सूचना रानीगंज थाने एवं अररिया एसपी को भी दी थी. बताया जाता है कि वह अपने भाई के मर्डर केस में एकलौते गवाह थे. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. पत्रकार की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.

जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर के आए अपराधियों ने उन्हें पहले घर से बाहर बुलाया फिर घर के अंदर घुसकर गोली मार दिया. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत पत्रकार विमल को 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है. लोगों ने बताया कि विमल के भाई का भी 2019 में हत्या हुई थी. इस केस में वह इकलौते गवाह थे. फिलहाल विमल की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article