सारण: छात्र संघ आर एस ए के नेताओं ने कुलपति को सौंपा मांग पत्र

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा सदर : गुरुवार को आर एस ए के छात्र नेताओं के द्वारा जेपियू के कुलपति प्रो के सी सिन्हा का घेराव करते हुए छात्र -हित में मांग पत्र दिया गया। जिसे कुलपति ने सभी मांगों को स्वीकार करते हुए मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 

घेराव कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर एस ए के संरक्षक मनीष पांडे मिंटू, अमरेश सिंह राजपूत, विवेक कुमार विजय,उज्ज्वल कुमार, आशीष यादव , पीयूष राठौड़ समेत संगठन के अन्य नेता मौजूद थे। छात्र नेताओं के मांगों में मुख्यरूप से पैट 2023 का परीक्षा प्रपत्र भरने का तिथि विस्तार, साथ ही अपीयरिंग कैंडिडेट को भी परीक्षा प्रपत्र भरने का मौका, पैट 2022 पीएचडी कोर्स वर्क नामांकन हेतु इंटरव्यू हुआ था। प्रथम मेघा सूची का नामांकन खत्म हो गया।

- Sponsored Ads-

 

इतिहास, पॉलिटिकल साइंस विषय में जीतना निश्चित सीट था उससे कम छात्रों का नाम निकला गया। छात्र नामांकन के लिए इस विषय में भटक रहे हैं। बचे हुए सीटों पर नामांकन की मांग की गई। वही स्नात्तकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए अप्लाई प्रारंभ करने, स्नातक प्रथम खंड सत्र 22- 25 का परीक्षा प्रपत्र भरने का नोटिफिकेशन जारी करने ,
डिग्री एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट बनाने में लगे बेल्ट्रॉन कर्मचारियों को तुरंत हटानेआदि की मांग शामिल है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article