बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: । भरगामा प्रखंड के मध्य विद्यालय नया भरगामा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को विधिक जानकारी दी गई। उक्त जागरूकता शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के द्वारा करवाया गया।
ग्रामीणों को नालसा स्किम,मोटर व्हीकल एक्ट,बाल श्रम,मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य,महिला शशक्तिकरण,बच्चों,दिव्यांगों,वरिष्ठ नागरिकों,अल्पशंखयकों,मानव व्यपार,श्रमकानून,प्राकृतिक आपदा,जमीन संपत्ति विषय,गरीबी रेखा से नीचे सम्बन्धित विषय,स्वास्थ्य एवं पोषण,शिक्षा,कृषि,जल संसाधन,कौशल विकास के बारे में जानकारी दी गई।
विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पीएलभी गणपत कुमार मेहता एवं पैनल अधिवक्ता रामनारायण मेहता उपस्थित थे। वहीं मौके पर प्रमोद कुमार,महेंद्र प्रसाद यादव,कमलेश्वरी राम,सुभाष मल्लाह, चंद्रकिशोर मल्लाह,समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।