विधान परिषद सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने लिखा आपदा प्रधान सचिव को पत्र, कहा आलमनगर के इटहरी पंचायत समेत बांचित क्षेत्र के प्रभावित पीड़ितों को भी मिले सरकारी लाभ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा के आलमनगर और चौसा प्रखंड के कई पंचातों में बाढ़ कहर बरपा रही है वहीं इटहरी पंचायत भी आंसिक रूप से प्रभावित है इठहरी पंचायत के अलावे तथा कथित पंचायत वंचित है जिसे सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है । उक्त वंचित पंचायतों को भी सरकारी लाभ मिले जिसके लिए विधान परिषद सदस्य डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को पत्र प्रेषित किया है उन्होंने प्रेषित पत्र के आलोक में कहा कि आलमनगर विधानसभा अंतर्गत आलमनगर प्रखंड के इटहरी, कुंजौरी, बडगांव,एवं चौसा प्रखंड के पैना चिरौरी को भी बाढ़ पीड़ित पंचायत घोषित किया जाए ।

 

- Sponsored Ads-

क्योंकि यहां की लगभग बहुसंख्यक आबादी बाढ़ से प्रभावित है और बाढ़ पीड़ित है अतः इन्हें भी सरकार द्वारा जो भी बाढ पीड़ितों को सहायता दी जाती है वह मिलनी चाहिए श्री सिंह ने कहा कि बढ़ पीड़ित परिवारों को 6 महीने का सुखा राशन दिया जाए साथ हीं जिनके मवेशियों एवं परिजनों की मृत्यु हो गई है ।उन्हें सरकार के तरफ से जो अनुग्रह राशि दी जाती है ।

वह अभिलंब मिले ऋन की वसुली रोक दी जाए, बिजली बिल एवं माल गुजाडी की भी इन लोगों को माफी मिलनी चाहिए साथ हीं उन्होंने पत्र में लिखा कि इन लोगों को जिनके मकान बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया है ।

उन्हें सरकार के तरफ से बाढ़ पुनर्वास योजना के तहत पक्का मकान बनाया जाए एक सप्ताह के अंदर फसल क्षती का भुगतान कर दिया जाए पीड़ित परिवारों के बच्चों की फीस माफ कर दी जाए बाढ़ पीड़ित के बच्चे चाहे महाविद्यालय में पढ़ते हो या उच्च विद्यालय में या किसी प्राइवेट शिक्षण संस्थान में किसी तरह का कोई शुल्क उनसे नहीं लिया जाए, जब तक बाढ़ का पानी रहे तब तक आपदा एवं प्रबंधन विभाग की तरफ से मिट्टी का तेल उन्हें दिया जाए कम से कम अपने घर को रोशन कर सके। हमें पीड़ित परिवारों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण भी रखना होगा ।

- Sponsored Ads-

Share This Article