नालंदा: फर्जी एलपीसी बनाने में हल्का कर्मचारी गिरफ्तार। 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव / बिहारशरीफ 4जुन।।नालंदा में फर्जी एलपीसी बनाने के एक मामले में कतरीसराय थाना पुलिस ने रविवार  कि सुबह हल्का कर्मचारी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

 

थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि कटौना पंचायत के भैदी गांव निवासी शिव चरण महतो द्वारा कतरीसराय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि मेरे नाम से अधिक जमीन का एलपीसी बना कर बैंक से लोन की निकासी किया गया है।जब कि मेरे पास मात्र 3 डिसमिल जमीन है तथा 39 डिसमिल जमीन का फर्जी एलपीसी बनाकर राजगीर एसबीआई बैंक शाखा से लोन की निकासी की गई ।मैं किसी प्रकार का किसी भी बैंक से कोई भी लोन नहीं लिए है ।

- Sponsored Ads-

उक्त आवेदन के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मामले का जांच पड़ताल किया ,जिसमें रजिस्टर टू पर कर्मचारी द्वारा अंक बैठाने की बात स्पष्ट रूप में सामने आया, इसी के आधार पर उक्त कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस संबंध  में एक प्राथमिकी कतरीसराय थाना में दर्ज  की गयी है।
            बिहारन्युज नालंदा/प्रमोद 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article