जयपुर: ऐसे तो कोई थानेदार ही कह देगा कि मैं तो कुर्ते पायजामे में आऊंगा-मीणा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*कई देशों में तो हिजाब प्रतिबंधित है *मैं स्वयं मुख्यमंत्री से बात करूंगा
*सभी एक ड्रेस में आएं

बिहार न्यूज़ लाईव  जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) राजधानी जयपुर में सोमवार को हिजाब को लेकर बवाल हो गया। दरअसल, विधायक बालमुकुंद आचार्य गंगापोल इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्कूल की छात्राओं का कहना था कि वार्षिक उत्सव में विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आकर उन्होंने हमारे हिजाब को लेकर बातें की। धार्मिक नारे लगवाए, यह हमें कतई मंजूर नहीं है।

इस मामले को लेकर कृषिमंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। अनुशासन के लिए जरूरी है की सभी एक ड्रेस में आएं। ऐसे में कोई भी कुछ भी ड्रेस पहनकर आ जाएगा। कोई थानेदार ही कह देगा कि मैं तो कुर्ते पायजामे में आऊंगा। कई देशों में तो हिजाब प्रतिबंधित है। मैं स्वयं मुख्यमंत्री से बात करूंगा कि सभी एक ड्रेस में आएं।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article