लायंस क्लब सीवान के होली मिलन में उड़ा, सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का गुलाल, कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, होटल सफायर इन मे हुआ होली मिलन समारोह

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

लायंस क्लब सीवान के होली मिलन में उड़ा सौहार्द प्रेम और भाईचारे का गुलाल, कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
सीवान । शनिवार संध्या गुदगुदाते हास्य व्यंग की कविताओं और प्रेम की फूटती रसफुहार के बीच सांप्रदायिक सौहार्द और प्रेम मोहब्बत से लबरेज गुलाल की ऐसी बरसात हुई की होटल सफायर के मंडप हौल मे मौजूद सभी लोग सराबोर हो गये। मौका था अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लायंस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन का। लायंस क्लब के होली मिलन मे पकवान, गुलाल, रंग के साथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लायंस क्लब के सचिव डॉक्टर के एहतेशाम अहमद ने किया।

संचालन अंतराष्ट्रीय स्तर के शायर सुनील कुमार तंग ने किया। कवि संजय मिश्रा ‘ संजय’ और् डॉक्टर तारिक अनवर ने प्रेम की चासनी मे डूबे ऐसे ऐसे नज्म और कविताएं पढ़ी की होली मिलन मे मौजूद लोग वाह वाह करते रहे।

- Sponsored Ads-

शायरों के तरानों व्यंगो और कविताओं ने उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डॉक्टर शादाब,डॉक्टर मशरूर हामीद जी, अरविंद पाठक, रूपेश कुमार, डॉक्टर आसिफ, डॉक्टर सौरभ सिंह, धरम गुप्ता, भुट्टो मुखिया, सगीर आलम, अनुग्रह भारद्वाज, कबीर अहमद, मोहम्मद सादिक, डॉक्टर आज़ाद आलम, डॉक्टर रोहित, गणेश दत्त पाठक, डॉ आशुतोष दिनेंद्र, डॉ अविनाश चंद्र, डॉ शबीना जावेद, सुधांशु शेखर, रंजन दास, विकास सोमानी, डॉक्टर बिभू आनंद , जाकिर भाई, इंसाल अरफीन, नोमान अहमद, प्रिंस, दीपक सिंह, डॉक्टर रबियुद्दीन, तबस्सुम यास्मीन सहित लायंस परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article