सारण: सीपीएस में लायंस क्लब ऑफ छपरा ने पीस पोस्टर कॉन्टेस्ट का किया आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

सीपीएस में लायंस क्लब ऑफ छपरा ने पीस पोस्टर कॉन्टेस्ट का किया आयोजन
फोटो 05 सम्मानित करते अतिथि

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा कार्यालय।

- Sponsored Ads-

स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड में लायंस क्लब ऑफ छपरा के द्वारा पीस पोस्टर कांटेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के तकरीबन 200 बच्चों ने भाग लिया, विद्यार्थियों ने अपने कलाकृति के माध्यम से समाज मे समरसता और प्रकृति में आनेवाली चुनौतियों का समाधन अपने कलाकृति के माध्यम से दिया। थीम के अनुसार प्रिंस राज को प्रथम स्थान, अनुष्का को द्वितीय एवं स्वेता सिंह और अंशु श्रेय को संयुक्त रुप से त्रितीय स्थान घोषित किया गया जिनको सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह एवम क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया ।

 

इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह, विक्की आनन्द, मनोज वर्मा संकल्प, यस जेड रिजवी, आनंद कुमार, अन्य सदस्य मौजूद थे, क्लब के पी आर ओ राकेश कुमार मिश्रा ने ने बताया कि लायंस क्लब इफ छपरा शिक्षा के क्षेत्र और विद्यार्थियों के बीच भविष्य ऐसे और भी कार्यक्रम कराएगा जिनसे उनका समुचित विकास हो।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article