सारण: लायंस क्लब अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत रविवार को भूखों को कराता है भोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:छपरा कार्यालय ।अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रत्येक रविवार को दिन के एक बजे से साहेबगंज में लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा संचालित की जा रही है।

कार्यक्रम चेयरपर्सन लायन अमर कुमार ने बताया कि अन्नपूर्णा भोजन सेवा पिछले दो वर्षों से लायंस क्लब के द्वारा भगवान बाजार में संचालित किया जा रहा है। परंतु अब इस योजना का विस्तार कर के इसका एक और सेंटर अब जायका रेस्टोरेंट के नीचे भी प्रत्येक रविवार को संचालित किया जा रहा है, जिसकी शुरुवात आठ अक्तूबर को लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल लायन डा एस के पांडे के द्वारा फीता काट कर की जा चुकी है। इस योजना के तहत मात्र पांच रुपया में दिन का शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन जरूरतमंदों को भर पेट कराया जाता है। वहीं दीपावली के दिन भी भोजन पाने के बाद राहगीरों, रिक्शा एवं ठेला चालकों के चेहरे पर मुस्कान दिखी । लायंस क्लब छपरा सारण इस तरह से अनेकों समाज सेवा का कार्य कर हमेशा से समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहा है।

- Sponsored Ads-

उक्त अवसर पर अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, जेड सी प्रमोद मिश्रा, लायन डॉ.विद्याभूषण श्रीवास्तव, डा ओ पी गुप्ता, जगदीश शर्मा, मनोज वर्णवाल, शैलेंद्र कुमार, बृजेंद्र किशोर, नवीन कुमार, साकेत श्रीवास्तव, नारायण पांडे, संदीप गुप्ता, दिलीप चौरसिया आदि सदस्यों ने सेवा कार्य किया।
जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

- Sponsored Ads-

Share This Article