अररिया: श्रेया व शिवानी के भक्ति भजन पर झूमे श्रोता,बही भक्ति रस की गंगा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह।अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के श्रीश्री 108 दक्षिणेश्वरी काली मंदिर जयनगर में नवाह संकीर्तन के तीसरी एवं चौथी संध्या में पूर्णिया की श्रेया मिश्रा एवं अररिया की शिवानी सिंह ने भजनों में भक्ति का रस घोल वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं को आधी रात तक भक्ति के सागर में गोते लगवा पुण्य बटोरने का मौका दिया। वहीं बाल कलाकार के रूप में सुपरस्टार कहे जाने वाले आदर्श आनंद द्वारा भी एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

 

मैथली भाषा में गीतों की प्रस्तुती के बावजूद श्रद्धालुओं ने इसका जमकर आनंद उठाया। तीसरी चौथी संध्या में खासकर आदर्श आनंद का जलवा छाया रहा। वे दर्शकों की मांग पर लगातार एक से बढ़कर एक अच्छी व पसंदीदा भजन प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटे। उनके भजनों में मुख्य रुप से जय काली,जय काली,जय काली माँ.. अरे रे मेरी जान है राधा.. समेत अन्य भजन शामिल रहे। उनके भक्ति भजनों का आनंद ले रहे श्रद्धालुओं ने भी बीच-बीच में ताली एवं डांस कर उनका साथ दिया।

- Sponsored Ads-

 

जबकि सुपौल के रोहित म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले ढोलक प्लेयर रंजीत,कीबोर्ड प्लेयर संजय,पैड प्लेयर राजू,बैंजो प्लेयर गौरब,तबला प्लेयर रोहित झा एवं मोनू साउंड सर्विस द्वारा एक से बढ़कर भक्ति धुन प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मंदिर के सक्रिय कार्यकर्त्ता रंजन चौधरी,समीर मिश्रा,आशीष झा,अजय झा,नीरज मिश्रा,धनंजय झा,ऋतिक झा,बिट्टू चौधरी,आलोक वत्स,बिट्टू झा,मुरारी वत्स,मनभावन,मन्नू,सन्नी,रोशन,गुलशन,केशव,राकेश,मिट्टू मेहता सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article