सारण: राम कथा का श्रवण मंगलकारी होता है – साध्वी प्रिया प्रियदर्शनी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: इसुआपुर । सुंदरकांड पूजा पाठ परिवार जीएसपी ज्वेलर्स इसुआपुर के सौजन्य से मंगलवार को इसुआपुर गांव में सुंदरकांड के वार्षिक उत्सव के अवसर पर जलालपुर से पधारी शिक्षिका सुश्री साध्वी प्रिया प्रियदर्शनी ने कहा कि श्री राम कथा का श्रवण मंगलकारी होता है वहीं अमंगल को हरने वाला है। कार्यक्रम की शुरुआत रामजतन सिंह कुशवाहा के गाए भजन ‘ गाइए गणपति जगवंदन ‘ से हुई। उन्होंने दुख विपत्ति का कारण चौपाई के माध्यम से बताया कि ‘ कह हनुमान विपत तब सोई। जहां तप सुमिरन ना कोई।।’

वहीं सत्संग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि संसार के सभी सुखों को एक पल्ला पर रख दिया जाए तब भी सत्संग का पलरा उससे भारी पड़ेगा।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article