महाविद्यालय में साक्षरता दिवस मनाया
*साक्षरता दिवस मनाने का निर्णय यूनेस्को द्वारा 7 नवंबर 1965 में लिया
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा ) तीर्थराज पुष्कर में गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत 7 मिनट की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाग लेने वाली स्वयं सेविकाओं तथा अन्य सभी छात्राओं ने इस पर सार्थक सुझाव प्रस्तुत किए।
महाविद्यालय में विश्व साक्षरता दिवस भी मनाया गया ।जिसमें कार्यक्रम प्रभारी विजय लक्ष्मी शर्मा ने बच्चों को साक्षरता दिवस क्यों मनाया जाता है ,उसके बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये । प्रतिवर्ष 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
इसका उद्देश्य विश्व में शिक्षा के महत्व के दर्शाने और निरक्षरता को समाप्त करना है। विश्व साक्षरता दिवस मनाने का निर्णय यूनेस्को द्वारा 7 नवंबर 1965 को लिया गया था, कि प्रत्येक वर्ष 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।