बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)पशुपालन विभाग द्वारा बुधवार का रीट कार्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में 21वीं अखिल भारतीय पशुधन गणना के लिए पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों के लिए एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक पशुधन विकास डॉ. सुनिल घीया द्वारा की गई। इनके द्वारा पशुधन गणना के महत्व के बारे में बताते हुए इसे पूर्ण निष्ठा एवं कर्मठता से करने के बारे में निर्देश प्रदान किए।
कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. मुदित नारायण माथुर द्वारा पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को पशुधन गणना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। 21वीं पशुधन गणना पूर्णतया पशुधन सेन्सन एप के माध्यम से की जाएगी। मास्टर ट्रेनर डॉ. दीपक गुप्ता एसवीओ बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, उपनिदेशक पशुपालन विभाग केकड़ी डॉ. अमित पारीक के पशुगणना एप के संचालन के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी पर्यवेक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।