जयपुर: लोकसभा चुनाव-2024: 18-19 वर्ष आयु के करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर डेस्क:  /(हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत 18-19 वर्ष आयु के कुल पंजीकृत 16 लाख 64 हजार 845 नव मतदाताओं में से कुल 9 लाख 91 हजार 505 ने मतदान किया है। इस आयु वर्ग के करीब 60 फीसदी मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सर्वाधिक 77.93 फीसदी मतदान बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम 47.44 प्रतिशत मतदान करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है। 4 लोकसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत के अधिक मतदान हुआ है। वहीं, 10 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां इस श्रेणी के औसत मतदान से अधिक मतदान हुआ है।

- Sponsored Ads-

लोकसभा क्षेत्रवार 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत: बांसवाड़ा: 77.93, बाड़मेर: 74.59,कोटा: 73.39, जोधपुर: 72.25, चित्तौड़गढ़: 67.39, झालावाड़-बारां: 63.44,जयपुर: 62.43, गंगानगर: 62.01,जालोर: 61.63, चूरू: 61.2, अजमेर: 58.35, पाली: 57.74, उदयपुर: 57.2, सीकर: 55.15,अलवर: 55.08, टोंक-सवाई माधोपुर: 54.97, नागौर: 54.8,बीकानेर: 54.18, राजसमंद: 54.11, झुंझुनूं: 54, दौसा: 53.83, भीलवाड़ा: 53.27, जयपुर ग्रामीण: 51.66,भरतपुर: 50.5, करौली-धौलपुर: 47.44 प्रतिशत युवाओं ने मतदान किया।

*92 विधानसभा क्षेत्रों में औसत से अधिक मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की 92 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नव मतदाताओं के औसत मतदान से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। साथ ही, 5 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में 99.37 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 95.81 प्रतिशत और घाटोल विधानसभा क्षेत्र में 91.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में 97.62 प्रतिशत और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 96.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article