(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में विप्र फ़ाऊंडेशन के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती हर्षोल्लास के साथ मंगलवार अक्षय तृतीया पर मनाईं जायेगी ।यह जानकारी देते हुए विप्र फ़ाऊंडेशन के अध्यक्ष कमल पाराशर ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज के साथ मंगलवार को गायत्री शक्ति पीठ से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की भगवान की झांकियां सजाई जाएगी ।जो बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा गुरुद्वारा से शाम को 6:00 बजे प्रारंभ होगी । जो नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए नए रंगजी मंदिर ,वराह घाट ,चौक बद्रीघाट, गऊ घाट ,कपड़ा बाजार ,ब्रह्म चौक ,ब्रह्मा मंदिर विभिन्न मार्गो से होती हुई कपालेश्वर तिराहे पर संपन्न होगी।शोभायात्रा की तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी है । इस शोभायात्रा को लेकर नगर में सभी में उत्साह है ।
बद्री नारायण मंदिर में होगा विशेष श्रृंगारनगर का प्रमुख मंदिर भगवान बद्री नारायण के मंदिर विशेष सजावट के साथ भव्य श्रृंगार के साथ भगवान की महाआरती की जाएगी ।
अक्षय तृतीया को भगवान बद्रीनाथ के दर्शन का महत्व बताया गया है ।पुजारी राजू पाराशर ने बताया कि भगवान बद्रीनारायण के ककड़ी व चने की दाल का भोग लगाये जाने का महत्व है, वहीं भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है ।