छोटी उम्र में टेनिस जगत में बनाई पहचान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

डॉ० संजय (हाजीपुर)- जी हां, – सच ही कहा गया है कि “होनहार बिरवान के होत चिकने पात”–कुछ ऐसी ही बात आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र अथर्व आनंद के लिए चरितार्थ हुई है। अथर्व आनंद ने अपनी लगन, हिम्मत और समर्पण की बदौलत छोटी-सी अवस्था में टेनिस के क्षेत्र में एक विशेष पहचान बनाई है। अमित रंजन चौधरी के सुपुत्र अथर्व आनन्द बिहार के बेगुसराय जिला के मूल निवासी हैं और जिन्होंने पटना डानबास्को से शिक्षा- दीक्षा के क्रम में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत रहकर टेनिस जगत में एक मुकाम हासिल की है।

 

बता दें कि उसने अंडर -18 में आल इंडिया एआईटीए चैम्पियनशिप सीरीज-07 टेनिस टूर्नामेंट-2024 जो 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक बिहार सेक्रेटेरिएट स्पोर्ट्स फाउण्डेशन, पटना द्वारा आयोजित हुई थी उसका क्वार्टर फाइनल सिंगल खेला तथा डबल्स (मेन) में वीनर घोषित हुए हैं। अथर्व आनंद की इस उपलब्धि से परिवार, समाज तथा उनके हितैषियों,शुभचिन्तकों में काफी हर्ष है।

- Sponsored Ads-

 

उनकी इस उपलब्धि से प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामना देनेवाले में हाजीपुर गाँधी आश्रम निवासी हिमांशु राज, सुशांत शेखर, कुमार विकास, राजीव कुमार,प्रशांत सहित कई युवा शामिल हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article