* मतदान हेतु ढाणी ढाणी जागरूकता अभियान
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक करने हेतु घर घर जाकर अभियान चलाया गया ।स्वीप एक्टिविस्टी मतदान जागरूकता कार्यक्रम अधिकारी रोशनदीप श्रीमाली व श्रीमती पुष्पा ढाढीया के नेतृत्व में गाँव भॉवता, ग्राम ढाणी ढाणी जाकर प्रचार कर लोगों में जागरूकता पैदा की।
घर घर जाकर महिलाओं में जागरूकता पैदा की, उन्हें फूल व पीले चावल देकर महिलाओं को मतदान के लिए संकल्प दिलाया ।
इस अवसर पर मतदाता रैली व मतदान जागरूकता के नारे भी लगाये गये । रिटर्निग अधिकारी निखिल कुमार स्कूली छात्र छात्राओं को मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूकता करना, चुनाव हेतु प्रेरित करने के लिए पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम ढाणी ढाणी में चलाया जा रहा है ।