सारण: मढ़ौरा व गौरा ने प्रशासन ने मानव तस्करी के बीस नाबालिग लड़कियों को किया बरामद

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा।
मढ़ौरा प्रखंड के विक्टोरिया व गौरा बाजार में राष्ट्रीय बाल अधिकार कमीशन के निर्देश पर चाइल्ड कमीशन पोटेक्सन कमेटी व चाइल्ड लाईन सारण की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मढ़ौरा के विक्टोरिया बाजार एवं गौरा ओपी बाजार पर छापामारी करके बीस नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है जबकि मौके से पांच महिला पुरुषों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जिला बालिका गृह के अधिकारी अखिलेंद्र सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई थी

 

जिसके तलाश में अलग अलग विभाग की टीम सारण पहुंची व विक्टोरिया बाजार स्थित काजल आर्केस्ट्रा में उक्त किशोरी के होने की जानकारी मिली थी इसके संबंध में हमलोग स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी किये तो वह बरामद हो गयी इस दौरान वहाँ एक अन्य नाबालिग किशोरी को बरामस किया गया तो वरिय अधिकारियों के निर्देश पर गौरा बाजार पर नाबालिग लड़कियों के बरामदगी के लिए छापामारी किया गया जहां से कुल 18 नाबालिग लड़कियों को अवैश आर्केस्ट्रा से बरामद किया गया

- Sponsored Ads-

 

उक्त मामले में अन्य कुछ महिलाएं व पुरुष को हिरासत मे लिया गया गिरफ्तार लोगों में वैसे लोग है जो इन नाबालिग लड़कियों को गलत तरीके उनको या उनके माता पिता को पैसा का लोभ देकर अपने आर्केस्ट्रा में नचवाते है या अन्य कार्य करवाते हैं इसके संबंध में सभी की सत्यापन उपरांत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और सभी नाबालिग लड़कियों को जिला बालिका गृह में ले जाकर उनके परिजनो को सौंपने की प्रक्रिया की जाएगी ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article