मढ़ौरा:जनसुराज के कई दावेदारों ने थामा राजद का दामन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


मढ़ौरा:नगरा प्रखंड के कोरेया पंचायत अंतर्गत माया टोला में रविवार को आयोजत हुए एक समारोह के दौरान से जनसुरज के टिकट के दावेदार रहे कई नेताओ ने राजद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय को समर्थन देने की घोषणा कर दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर माया टोला में आयोजित एक समारोह के दौरान जनसुराज के टिकट की दावेदार रही नूतन शर्मा, इलियास अंसारी , पुलिस राय, शम्पा सिंह, राजीव चौधरी सहित अन्य लोगों ने जनसुराज से टिकट नहीं मिलने के कारण खफा होकर मढ़ौरा में राजद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय के समर्थन की घोषणा कर दी।

- Sponsored Ads-

रविवार को उक्त नेताओ ने जितेंद्र कुमार राय के साथ मंच भी साझा किया। इस मौके पर राजद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय ने उक्त सभी लोगों को राजद का गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया और राजद को समर्थन देने वाले इन नेताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि जनसुराज के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले उक्त नेताओं के राजद को समर्थन देने से राजद मढ़ौरा में और भी मजबूत हो गया है। इस मौके पर काफी संख्या में राजद समर्थक मौजूद थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment