मधेपुरा: 19 वर्षीय अंकित कुमार का गला रेत कर की गई हत्या।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

[better-ads]

मधेपुरा: 19 वर्षीय अंकित कुमार का गला रेत कर की गई हत्या।

- Sponsored Ads-

:मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस कर रही है गहन अनुसंधान।

:पुलिस के लिए क्राइम बनी बड़ी चुनौती,अपराधी मस्त पुलिस पस्त

:हत्या पर हत्या से दहशत में है मधेपुरा जिला वासी

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत चौड़ा गांव स्थित वार्ड संख्या 15 में अज्ञात अपराधियों ने 19 वर्षीय अंकित कुमार नामक छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई।हत्या के बाद अपराधियों ने शव को बगल के बांस वाड़ी में फेंक कर फरार हो गए । हालांकि घटना कैसे हुई है घटना का कारण क्या है इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस गहन छानबीन कर रही है, घटना स्थल पर खुद हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन पहुंचे हुए है एसएफएल की टीम भी मामले की तफ्तीश में जुटी है । बताया जा रहा कि अंकित आज सबेरे बांस वाड़ी में शौच के लिए गया था जहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी और अपराधी घटना स्थल से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकड़ मौके वारदात पर पहुंचे राजद नेता सह समाज सेवी प्रो,रणधीर यादव ने दुख प्रगट कर बताया कि घटना काफी दुखद और निंदनीय है हम पुलिस के आलाधिकारी और परिजनों से मांग किए हैं कि किसी भी हाल में निर्दोष फंसे नहीं और दोषी को बक्से नहीं जाय।

 

उन्होंने मृतक परिजनों को हर हाल में मदद का भरोसा भी दिलाया। वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, इस मौके पर मधेपुरा हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है यहां एसएफएल टीम और डॉग स्क्वायर टीम को भी बुलाया गया है जांचों उपरांत किसी भी हाल में दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article