मधेपुरा:देश बचाने के लिए एक बड़े जन आंदोलन की आवश्यकता :रौशन कुमार सिन्हा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा:देश बचाने के लिए एक बड़े जन आंदोलन की आवश्यकता _रौशन कुमार सिन्हा

रंजीत कुमार/मधेपुरा : देश अत्यंत ही संकटकालीन दौर से गुजर रहा है ,हमारी गंगा जमुनी एकता एवं संप्रभुता खतरे में है ,नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है l देश को बचाने के लिए एक बड़े जन आंदोलन की आवश्यकता है l उक्त बातें आज यहां प्रखंड अंतर्गत मुसहरनियांरही गांव में भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर के दरवाजे पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय नौजवान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन कुमार सिन्हा ने कही l

- Sponsored Ads-

युवा नेता रोशन कुमार सिन्हा ने कहा कि विगत दिन पहलगाम आतंकी घटना के लिए जिम्मेवार कौन है ? पूरा देश और विपक्ष एकजुट था फिर युद्ध विराम क्यों? उन्होंने कहा कि अमेरिका के निर्देश पर बिना कोई एग्रीमेंट के सीज फायर होना अत्यंत हीं दुर्भाग्यपूर्ण है l उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय प्रधानमंत्री द्वारा लिया जाना घोर आपत्ति जनक है l

नौजवान संघ के राष्ट्रीय महासचिव सुखजिंदर सिंह महेश्वरी ने कहा कि देश में मुख्य समस्याओं से लोगों का ध्यान वरगलाने के लिए हिंदू मुसलमान और हिंदुस्तान पाकिस्तान की राजनीति की जा रही है l नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है ,प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने के वायदे करने वाली मोदी सरकार रोजगार में लगे करोड़ों लोगों की छटनी कर दी l उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरमों को कौड़ी के दाम बेचा जा रहा है, विदेशी कर्ज में डूबा भारत गिरती अर्थव्यवस्था , लरखराती लोकतांत्रिक व्यवस्था, भीषण बेरोजगारी एवं महंगाई से आम लोग परेशान है lइस डबल इंजन की सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं l

अखिल भारतीय नौजवान संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू देव ने कहा कि बिहार सरकार की नौकरियों में रिक्त स्थानों पर बहाली नहीं हो पाई ,बिहार की सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ चुकी है,अब बिहार में बदलाव कि घोर आवश्यकता है l संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय ने कहा की बिहार में विधि विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है रोज हत्या और बलात्कार का दौर जारी है, बिहार में प्रतिदिन लाखों लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं , नीतीश कुमार अब बिहार को संभालने में विफल साबित हो चुके हैं l

मौके पर भाकपा के अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा, वरीय नेता अनिल भारती ,युवा नेता उमाशंकर मुन्ना ,छात्र नेता वसीम उद्दीन उर्फ नन्हें सद्दाम हुसैन, शुभम स्टालिन आदि उपस्थित थे l इस अवसर पर सभी नेताओं ने भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं अखिल भारतीय नौजवान संघ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रभाकर जी को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की lसनद रहे कि विगत दिन वक्फ कानून के खिलाफ मधेपुरा में आयोजित सभा में मंच टूट जाने के कारण उनका पैर फैक्चर हो गया था l

- Sponsored Ads-
Share This Article