मधेपुरा: राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति की बैठक आहूत की गई।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

जिला पदाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री शिशिर कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित न्यू एन.आई. सी. सभा कक्ष में राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में 4 सितंबर से 7 सितंबर 2024 तक राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम मधेपुरा में करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतियोगिता स्थल तथा आवासन स्थल के निकट एम्बुलेंस के साथ-साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाईओं के साथ चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

- Sponsored Ads-

बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधेपुरा को निदेश दिया कि प्रतियोगिता के पूर्व एवं प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता स्थल एवं अवसान स्थल की सफाई की व्यवस्थ तथा सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में कार्यपालक अभियंता, पी एच ई डी मधेपुरा को निर्देश दिया गया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता स्थल पर शुद्ध पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतियोगिता स्थल पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु निर्धारित तिथि को सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे, जो प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व से प्रतियोगिता के समापन तथा पुरस्कार वितरण तक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा -सह- जिला खेल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि आवश्यकता अनुसार कबड्डी खेल संघ एवं जिले के योग्य शारीरिक शिक्षकों को निबंधन एवं खेल विधा के अनुसार प्रतिभागियों के चयन हेतु अपने कार्यालय में प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही आयोजन उप समिति यथा भोजन, आवासन, परिवहन, स्वास्थ्य, सफाई आदि का गठन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। आवासन एवं प्रतियोगिता स्थल पर हेल्प डेस्क काउंटर लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article