मधेपुरा: स्कॉर्पियो से चोरी करने आया चोर ,लोगों ने चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा :नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 में गुरुवार रात एक बजे स्कॉर्पियो से चोरी करने आया चोर को मुहल्ला वासियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया l पुलिस चोरी की घटना में उपयोग किए जा रहे स्कॉर्पियो तथा टो टो से चुराई गई दो बैटरी को भी जप्त कर थाना ले गई l वार्ड वासियों ने बताया कि रात लगभग 12 बजे चार की संख्या में चोर मुहल्ला में आया l

- Sponsored Ads-

 

इसी बीच बिजली गोल हो गई l इसका लाभ उठाकर चोरों ने वहाँ लगी जगदीश यादव के टोटो से दो बैटरी चोरी कर ली l इस बीच मुहल्ला वासी की नींद खुली तो देखा कि चोर बैटरी लेकर भाग रहा है ,इन्होंने चोर का पीछा किया ,तीन चोर भागने मे सफल रहा लेकिन एक को पकड़ लिया गया l पूछताछ के दौरान चोर ने अपना नाम नीतीश उर्फ अमृत बताया l उसने बताया कि उसके साथ मोहित, राकेश आदि मौजूद था l अभिषेक ने भाड़े पर गाड़ी बुलाया था l

 

इसकी सूचना सदर पुलिस को दी गई l सूचना पर आयी पुलिस चोर को पकड़ कर थाना ले गई l लोगों ने बताया कि चोर के आतंक से हमलोग परेशान हैं किन्तु पुलिस इस चुनौती को स्वीकार नहीं कर रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article