मधेपुरा: भतखोड़ा बाजार प्रागंण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का बैठक कर इकाई गठन किया गया…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा:भतखोड़ा बाजार प्रागंण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का बैठक कर इकाई गठन किया गया जिस में जिला मंत्री रूपेश रंजन ने कहा संगठन के विस्तार हेतु हम सभी को मिलकर जिले के सभी प्रखंडों में इकाई गठन करना है।

- Sponsored Ads-

 

एवं विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने को लेकर 25 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक सभी प्रखंडों में हर्ष उल्लाश के साथ कार्यक्रम कर अपने हिंदू परिवार को जागरूप करना साथ ही संगठन के कार्य की उपलब्धि बताना चाहिए । यह बैठक जिला सहसंयोजक अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया ।
आज की बैठक में नए कार्यकर्ता की घोषणा । इस प्रकार भतखोड़ा पंचायत मिलन केंद्र प्रमुख बदल कुमार (मुन्ना) , भतखोड़ा पंचायत संयोजक अरविंद कुमार , भतखोड़ा पंचायत सहसंयोजक बाबुल जयसवाल को दायित्व दिया गया ।

 

 

बैठक में शामिल सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता इस प्रकार
आदित्य आनंद,अभिषेक सिंह, मन्नू कुमार ,रणधीर सिंह, ज्ञान प्रकाश ,मंटू कुमार , प्रशांत कुमार , छोटू कुमार एवं सभी बजरंगी भाई शामिल हुए ।

 

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article