बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा: एक साल बाद पुलिस ने की रामपुर खोरा पंचायत के मुखिया लाल कुमार यादव हत्या कांड के मुख्य आरोपी अजीत मेहता गिरफ्तार, दिल्ली के रोहणी से हुई गिरफ्तारी,जिला टॉप 10 के सूची में सामिल है कुख्यात अपराधी अजीत मेहता.
: जिला टॉप 10 सूची में सामिल है लाल कुमार यादव मुखिया हत्या कांड के मुख्य आरोपी अजीत मेहता :
मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक साल बाद उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खोरा पंचायत के मुखिया लाल कुमार यादव हत्या कांड मामले का हुआ बड़ा खुलासा, मधेपुरा पुलिस ने हत्या कांड के मुख्य आरोपी अजीत मेहता को किया दिल्ली के रोहणी से गिरफ्तार.दरअसल उदाकिशुनगंज के मुखिया हत्या कांड के मुख्य आरोपी पिछले एक साल से अपने जिला से फरार चल रहा था पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही थी, लेकिन कुख्यात अपराधी पुलिस को चकमा देकर अपना नाम बदल कर दिल्ली में गन्ना का जूस बेच कर जीवन यापन कर रहे थे .
जब मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया तो टीम ने दिल्ली के रोहणी इलाके स्थित प्रेम नगर से मुखिया हत्या कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम सफलता पाई है . बताया जा रहा है कि इस कांड में अब तक 10 आरोपी को पुलिस पूर्व में हीं गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही थी आखिरकार मधेपुरा पुलिस ने दिल्ली के रोहणी से गिरफ्तार कर हीं लिया .
पुलिस के मुताबिक मुखिया हत्या कांड के मुख्य आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था और दिल्ली में अपना नाम बदल छुपा था. बताया जा रहा कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पर हत्या, लूट, फिरौती, और छिनतई के लभग एक दर्जन मामला दर्ज है और तो और मधेपुरा जिला के टॉप 10 की सूची में भी कुख्यात अजीत मेहता का नाम सामिल है.वहीं मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व माह जनवरी में उदाकिशुनगंज के रामपुर खोरा पंचायत के मुखिया लाल कुमार यादव की हत्या कर दी गई थी जिसमे मुख्य सूटर की भूमिका में कुख्यात अजीत मेहता था हालांकि इस हत्या कांड में कुल 11 लोगों नामजद किया गया था जिसमे 10 आरोपी की गिरफ्तारी कर पूर्व हीं जेल भेज दिया जा चुका है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी अजीत मेहता हमारे जिले के टॉप 10 सूची में भी सामिल था और पुलिस इनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयासरत थी
लेकिन यह इलाका छोड़कर फरार चल रहा था जब हमने उदाकिशुनगंज एसडीपीओ कुमार के नेतृत्व में एक 7 सदस्य स्पेशल टीम का गठन किया तो टीम ने दिल्ली के रोहणी इलाके स्थित प्रेमनगर से कुख्यात अजीत मेहता को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी दिल्ली के रोहणी स्थित प्रेम नगर में एक महिला के साथ अवैध संबंध बनाकर रह रहा था और नाम बदल कर गन्ने की जूस पीने बेच कर अपना जीवन यापन करता था.जिसे मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर उदाकिशुनगंज लाया आज इसे जेल भेजा जा रहा है .