:आक्रोषित लोगों ने पंचायत सचिव पर लगाया आरोप। :दो महीने से ड्यूटी पर नहीं आते हैं पंचायत सचिव, विकास कार्य है बाधित।
रंजीत कुमार/ मधेपुरा :मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत मे ग्रामीणों ने जमकर काटा बबाल, आज आक्रोषित लोगों ने पंचायत सरकार भवन मे ताला जड़ कर किया हंगामा,पंचायत सचिव पर लगाया आरोप, कहा दो महीने से गायब हैं पंचायत सचिव जिस कारण पंचायत के विकास कार्य भी प्रभावित है। बता दें कि इस दौरान आक्रोषित ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन मे ताला जड़ कर घंटो किया हंगामा और पंचायत सचिव के विरुद्ध आक्रोषित लोगों ने जमकर की नारेबाजी। साथ हीं दो महीनों से गायब पंचायत सचिव का जलाया पुतला। वहीं इस मौक़े पर पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो महीने से अपने ड्यूटी से गायब हैं ।

पंचायत सचिव जिस कारण जन्म प्रमाणपत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है अन्य विकास कार्य भी बाधित हो चूका है। वहीं घंटो बाद मौक़े वारदात पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंटू ने लोगों को समझा बुझा कर ताला खुलवाया। इस मौक़े पर मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि आज दो महीनो से पंचायत सचिव पंचायत सरकार भवन नहीं आते हैं कई बार फोन भी किया गया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दें पा रहे हैं ग्रामीणों का कई कार्य बाधित है जिससे काफी परेशानी हो रही है हालांकि इस मामले मे हमारे तरफ से प्रखंड स्तरीय अधिकारी को भी सूचना दी गयी है।
लेकिन उक्त सचिव पर कोई कार्रवाई भी संभव नहीं है लिहाजा आज ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन मे ताला जड़ दिया सुचना मिलने के बाद हम पहुंचे हैं और लोगों को समझा बुझा कर शांत किए हैं उन्होंने बताया कि कम से कम सप्ताह मे एक दिन भी पंचायत सचिव रहते हैं
।तो बहुत कार्य सम्पन्न हो सकता है। वहीं इस मामले मे पंचायत सचिव अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि हमें एक साथ कई पंचायतो का प्रभार है जिस कारण परेशानी हो रही है।