मधेपुरा: एसबीआई संचालक को हथियारबंद अपराधियों ने घर में बंधक बनाकर हथियार का भय दिखाकर लूट ले गए करीब 5 लाख, घटना की सूचना पाकर मौके वारदात पर पहुंची पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीश.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: स्कूल मधेपुरा में सिर चढ़ कर बोल रहा है अपराध,अब घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं है लोग. दरअसल मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भर्राही सहायक थाना क्षेत्र के धुरगांव गांव में एसबीआई सीएसपी संचालक के घर बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने डाला डाका, करीब 5 लाख लूट की घटना को दिया अंजाम,

 

मामला बीते मध्य रात्रि की है जहां हथियार से लैस 5,6 की संख्या में अपराधियों ने सीएसपी संचालक अवधेश कुमार को घर में हीं बंधक बनाकर ट्रांक में रखे करीब 5 लाख की राशि पर अपना हाथ फेर कर हथियार लहराते हुए रफूचक्कर हो गए, बताया जा रहा है कि हथियार से लैस करीब 5 और 6 की संख्या में मध्य रात्रि को अपराधियों ने सबसे पहले एक स्टाफ को मारपीट किया और बगल का दरवाजा तौर कर घर के अंदर प्रवेश किया और घर में सो रहे एसबीआई संचालक को हथियार का भय दिखाकर घर के बाहर एक पेड़ में बांध दिया और ट्रांक में रखे करीब 5 लाख लूट की घटना को बेखौफ अपराधियों ने अंजाम देकर आराम से फरार हो गया.वहीं घटना की सूचना पाकर मौके वारदात पर पहुंची पुलिस कर रही है

- Sponsored Ads-

 

मामले की तफ्तीश.इस मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक अवधेश कुमार ने बताया कि करीब 5,6 की संख्या में अपराधी घर में प्रवेश किया और मुझे घर के बाहर एक पेड़ में बांध दिया और ट्रांक में रखे करीब 5 लाख रुपिया लेकर आराम से फरार हो गया वहीं इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मौके वारदात पर पहुंचे जिला परिषद के उपाध्यक्ष रघुनंदन दास ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है

 

इससे पूर्व भी यहां घटना घटित हो चुकी है यह कोई नया मामला नहीं है हम उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं ताकि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. हालांकि घटना स्थल पर पहुंचे नव पदस्थापित एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने मामले की गहन अनुसंधान कर दोषी पर कार्रवाई का भरोसा भी दे रहे हैं साथ उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article